बाउंसिंग में टॉपर जिले का नाम रोशन करने वाले दिव्या शर्मा व शालिनी सोलंकी को किया सम्मानित

बुलंदशहर आज कस्वा खुर्जा जेवर अड्डे पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों किसानों ने खुर्जा एनआरसी कॉलेज को टॉप करने वाली बिटिया दिव्या शर्मा व शालिनी सोलंकी को बाउंसिंग में टॉप आने पर हमारे जनपद बुलंदशहर का नाम रोशन किया;

Update: 2023-01-24 22:06 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर आज कस्वा खुर्जा जेवर अड्डे पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों किसानों ने खुर्जा एनआरसी कॉलेज को टॉप करने वाली बिटिया दिव्या शर्मा व शालिनी सोलंकी को बाउंसिंग में टॉप आने पर हमारे जनपद बुलंदशहर का नाम रोशन किया।

हमारे खुर्जा का नाम रोशन किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा मेरे देश के समस्त किसानों जिस तरीके से इन दोनों बेटियों ने नाम रोशन किया है ऐसे ही आप सभी अपनी अपनी बेटियों को बढ़ावा दें जो करना चाहती है उसको पूरा करें जिससे कि हमारे देश का और ज्यादा नाम रोशन हो और कहां बिटिया आगे बढ़ेंगे तुम भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति को भी बल मिलेगा।

जिसमें राष्ट्रीय महासचिव नदीम खान, जिला अध्यक्ष सुनील लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दत्त त्यागी , प्रदेश महासचिव सूबेदार विजेंद्र सिंह, युवा प्रदेश महासचिव पिंटू राघव,राष्ट्रीय संगठन मंत्री उदल प्रधान, युवा जिला अध्यक्ष अशोक सोलंकी, गाजियाबाद युवा जिला अध्यक्ष रोहित तोमर अपने साथ लेकर आए रिंकू तोमर जिला उपाध्यक्ष सहित दर्जनों सम्मानित पदाधिकारियों को कालीचरण शर्मा आशुतोष शर्मा राजकुमार जादौन, जिला सचिव रवि सोलंकी, जिला सचिव युवा रविंद्र सोलंकी, जिला संगठन मंत्री जयप्रकाश शर्मा, जिला संयोजक जीतू सोलंकी, परमेश्वरी देवी, राजकुमार शर्मा, संजय कुमार, संजीत कुमार फजलुर्रहमान, चौधरी राम सिंह, अरुण कुमार लोधी, जय दर्जनों मेरे वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News