पाकिस्तान से उड़कर सीमा पार आए कबूतर का परीक्षण किया

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत सीमा में उड़कर आए पाकिस्तानी कबूतर की जांच-पड़ताल के लिए आज बीकानेर के वेटरनरी विश्वविद्यालय में गहन परीक्षण किया;

Update: 2019-09-17 19:54 GMT

बीकानेर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत सीमा में उड़कर आए पाकिस्तानी कबूतर की जांच-पड़ताल के लिए आज बीकानेर के वेटरनरी विश्वविद्यालय में गहन परीक्षण किया गया।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी कबूतर की पूंछ पर और दाहिनी ओर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था और मुहर लगी थी।

उल्लेखनीय है कि श्रीकरणपुर के 61-एफ गांव में बीते शनिवार को मिले पाकिस्तानी कबूतर को देखकर गांव के ही लखविंद्र ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) को सूचित किया था। इसके बाद बीएसएफ ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया था।

वेटरनरी चिकित्सकों का कहना है कि उन्होंने इसका गहन परीक्षण किया है लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन जल्द ही इस बारे में जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News