वेनेजुएला में सैन्य ठिकाने पर हमला कर आतंकवादियों ने हथियार चुराए
वेनेजुएला में पिछले हफ्ते आतंकवादियों ने एक सैन्य ठिकाने पर हमला कर वहां से भारी मात्रा में हथियार चुरा लिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-20 11:09 GMT
कराकास। वेनेजुएला में पिछले हफ्ते आतंकवादियों ने एक सैन्य ठिकाने पर हमला कर वहां से भारी मात्रा में हथियार चुरा लिए हैं।
इस घटना की जिम्मेदारी एक पूर्व पुलिसकर्मी ऑस्कर पेरेज ने ली है जिस पर जून माह में सरकारी इमारतों तथा कार्यालयों में गोलीबारी एवं ग्रेनेड फेंकनेे का आरोप है। उसने हथियार चुराने के इस अभियान को“ आपरेशन जेनेसिस” नाम दिया है।
पेरेज ने एक वीडियो में कहा “ तुम सारे लोग भूखमरी के शिकार है और हथियार होने के बावजूद कुछ भी नहीं कर पाए हाे, अाखिर क्या कारण है कि तुम लोग ड्रग माफिया को बचा रहे हो।”