जम्मू-कश्मीर के शोपियां मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है;

Update: 2022-02-19 09:54 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस ने कहा, "चेरमार्ग, जैनापोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News