नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के ठिकाने का पर्दाफाश
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया तथा वहां से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किये;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-07 22:13 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया तथा वहां से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किये।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर के मैदान नाला में नियंत्रण रेखा के पास आज दोपहर के बाद तलाश अभियान शुरू किया जिसमें आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के ठिकाने से तीन एके 56,दो पिस्तौल, मैग्जीन तथा अन्य गोले बारूद बरामद किये गये हैं।