आतंकवादी और सुरक्षा बलों के एक-दूसरे के परिजनों को निशाना बनाना निंदनीय: मुफ्ती

 पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज  कहा कि आतंकवादी और सुरक्षा बलों के एक-दूसरे के परिजनों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय है;

Update: 2018-08-31 14:30 GMT

श्रीनगर।  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि आतंकवादी और सुरक्षा बलों के एक-दूसरे के परिजनों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय है। यह निम्न स्तर की स्थिति का परिचायक है। 

यह भी पढ़े-

जम्मू- कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 10 परिजनों को किया अगवा

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा कि सुरक्षा बलों के परिजनों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और उन्हें ऐसी चीजों के लिए निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए जिन पर उनका नियंत्रण नाम मात्र का है। 

महबूबा ने ट्वीट कर कहा, “आतंकवादी और सुरक्षा बल एक दूसरे के परिवारों के सदस्यों को निशाना बनाते हैं, यह अत्यंत निदनीय है और यह हालात निम्न स्तर तक चले जाने के संकेत हैं। परिवार के सदस्यों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और उन्हें इस बात के लिए निशाना नहीं बनाना चाहिए जिस पर उनका नियंत्रण नाम मात्र का है। 

Militants and  forces victimising each other’s families  is highly condemnable and marks a new low in our situation.Families shouldn’t become casualties and made to suffer for something they have little control over.

— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 31, 2018


 

दक्षिण कश्मीर में अधिकारियों समेत 10 पुलिसकर्मियों के परिजनों का गुरुवार रात आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया। 

दक्षिण कश्मीर में पुलिस ने दो आतंकवादियों के पिता और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जिसके एक दिन बाद आतंकवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Full View

 

Tags:    

Similar News