कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए आतंकी ने आत्मसमर्पण से कर दिया था इनकार
श्रीनगर के नौगाम के वगूरा इलाके में बुधवार को एक मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था;
श्रीनगर। श्रीनगर के नौगाम के वगूरा इलाके में बुधवार को एक मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था और उसने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 15-16 जून की दरमियानी रात को श्रीनगर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने वगूरा इलाके में एक आतंकवादी की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
पुलिस ने कहा, आतंकवादी की मौजूदगी का पता चलने के बाद, उसे आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया। हालांकि, उसने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने कहा कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया।
उसकी पहचान शोपियां के वंदिना मेलहूरा निवासी उजैर अशरफ डार के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह सुरक्षा बलों पर हमलों सहित कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा था। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था।
मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने कहा कि बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए और अन्य आतंकी अपराधों में उसकी संलिप्तता की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।