पूर्वोत्तर नाइजीरिया में  आतंकवादी हमला, 19 लोगों की मौत

पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक गांव में रविवार को तड़के हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 19 लोग मारे ग;

Update: 2018-08-20 10:18 GMT

मैदुगुरी। पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक गांव में रविवार को तड़के हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए।

यह हमला बोर्नो राज्य में गुजमाला क्षेत्र के मैलारी गांव में तड़के लगभग दो बजे हुआ। अबाचा उमर नाम के व्यक्ति ने बताया है कि इस हमले में उसके छोटे भाई सहित 19 लोगों की मौत हो गई। 

उमर ने बताया कि हमले से तीन दिन पहले इस्लामवादी आतंकवादियों को गांव के चारों ओर देखा गया था। स्थानीय लोगों ने गुडुम्बली शहर के पास तैनात सैनिकों को इस बारे में आगाह किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

मोंगुनो में विस्थापित लोगों की मदद करने वाले एक सहायताकर्मी ने बताया कि इस क्षेत्र के गांवों के सैकड़ों लोग शिविरों में पलायन कर गए हैं। 
 

Tags:    

Similar News