जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, जवान घायल

 जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में अर्धसैनिक बलों के शिविर पर आज  हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया;

Update: 2018-09-18 10:55 GMT

श्रीनगर।  जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में अर्धसैनिक बलों के शिविर पर आज हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने रात 12.45 बजे के आसपास नेवा गांव में सीआरपीएफ शिविर और एसओजी (विशेष अभियान समूह) पर ग्रेनेड फेंके और भारी गोलीबारी की। 

हमले में घायल जवान को यहां सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News