बारामूला में आतंकवादी हमला, तीन जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये।;

Update: 2020-08-17 11:45 GMT

बारामूला । उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी(एसपीओ) शहीद हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीरि पट्टन के समीप सुबह आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक एसपीओ गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को अस्पताल ले जाया गया , जहां उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हमले काे अंजाम देने के बाद आतंकवादी वहां से भाग निकले। अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान छेड़ दिया है।इससे पहले बारामूला जिले के सोपोर में रविवार को भी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलायी थी।

Full View

Tags:    

Similar News