अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में आतंकवादी हमला, आठ पुलिसकर्मी मारे गये

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बल्ख में तालिबानी आतंकवादियों के हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गये तथा तीन अन्य घायल हो गये हैं।;

Update: 2020-01-01 15:24 GMT

काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बल्ख में तालिबानी आतंकवादियों के हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गये तथा तीन अन्य घायल हो गये हैं।

प्रांतीय पुलिस के प्रमुख अजमल फायेज ने बुधवार को कहा कि तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह ने मंगलवार रात मजार-ए-शरीफ में शेबरगान राजमार्ग पर स्थित पुलिस तलाश केंद्र पर हमला किया और इस वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले।

अफगानी मीडिया ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने जिस समय तलाश केंद्र पर हमला किया, उस समय वहां 14 पुलिसकर्मी मौजूद थे।

तालिबान ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Full View

Tags:    

Similar News