विश्व शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि विश्व शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-06 15:42 GMT
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि विश्व शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है। पर्रिकर ने तीन दिवसीय 19 वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत और अफगानिस्तान दशकों तक छद्म युद्ध का शिकार रहे हैं।
इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए नियम कायदे बनाने के प्रयास किये जाएंगे और भौगोलिक तथा राजनीतिक परिस्थितियों को समझने और आतंकवाद के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई को परिभाषित करने की दिशा में विचार-विमर्श किया जाएगा।