तेवतिया ने जो नेट्स में दिखाया, वही कॉटरेल के ओवर में भी: स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत के बाद अपनी टीम की तारीफ की है।;

Update: 2020-09-28 13:06 GMT

शारजाह | राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत के बाद अपनी टीम की तारीफ की है। राजस्थान ने यह मैच चार विकेट से जीता। पंजाब ने 224 रनों का लक्ष्य रखा था और राजस्थान ने राहुल तेवतिया के 18वें ओवर में लगाए गए पांच छक्कों की मदद से हार के मुंह से वापसी कर जीत दर्ज की।

तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के मारे और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हमने तेवतिया को नेट्स में जो करते देखा था वही हमने उन्हें कॉटरेल के ओवर में करते हुए देखा। उन्होंने हिम्मत दिखाई। उन्होंने टाइमआउट में मुझसे कहा था कि हमें विश्वास है।"

इन पांच छक्कों से पहले तेवतिया गेंद को बल्ले के बीचोंबीच लेने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे और राजस्थान जीत के लिए संजू सैमसन पर निर्भर थी। लेकिन संजू के आउट होने के बाद तेवतिया ने टीम की उम्मीदों को पूरा किया। सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली।

स्मिथ ने कहा, "संजू सफाई से गेंद को मैदान के चारों तरफ मार रहे थे। वह हर किसी से दबाव हटा रहे थे। हमें बड़े मैदानों की आदत डालनी होगी, लेकिन ये शॉट्स हर जगह जा रहे थे।"

Full View

Tags:    

Similar News