टेनिस : ग्रिगोर दिमित्रोव चीन ओपन से बाहर
तीसरी सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव सर्बिया के डुसान लाजोविक से 4-6, 6-2, 4-6 से हारकर बुधवार को चीन ओपन से बाहर हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-03 18:25 GMT
बीजिंग। तीसरी सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव सर्बिया के डुसान लाजोविक से 4-6, 6-2, 4-6 से हारकर बुधवार को चीन ओपन से बाहर हो गए। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दिमित्रोव को एक घंटे 53 मिनट में लाजोविक से मात खानी पड़ी। लाजोविक ने करियर में अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है।
इस जीत के साथ लाजोविक अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना ब्रिटेन के काइल एडमंड और इटली के माटीओ बेरेटिनी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।