टेनिस : ज्वेरेव ने इटेलियन ओपन खिताब किया अपने नाम

जर्मन टेनिस खिलाड़ी एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराते हुए इलेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया;

Update: 2017-05-22 13:53 GMT

रोम। जर्मन टेनिस खिलाड़ी एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराते हुए इलेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। ज्वेरेव ने यह मैच 6-4, 6-3 से जीता। यह ज्वेरेव का पहला मास्टर्स 1000 खिताब है।

दूसरी ओर, अपने करियर का 31वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने के लिए प्रयासरत जोकोविक को निराशा हाथ लगी।

मैच के बाद जोकोविक ने कहा कि अमेरिका के पूर्व दिग्गज आंद्रे अगासी उनके अगले कोच होंगे। वह फ्रेंच ओपन के साथ उनके साथ जुड़ेंगे।

जोकोविक ने कहा कि उनकी तथा अगासी की रोलां गैरों की तैयारियों को लेकर सहमति बनी है।

जोकोविक ने मेड्रिड ओपन पहले अपने समस्त कोचिंग स्टाफ को हटा दिया था। इनमें उनके लम्बे समय के कोच मारियान वाज्दा भी शामिल थे।

Tags:    

Similar News