टेनिस : अगले सीजन सिमोना हालेप के कोच नहीं होंगे डैरेन केहिल 

विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप के कोच डैरेन केहिल शुक्रवार को अपने पद से हट गए;

Update: 2018-11-10 18:31 GMT

नई दिल्ली । विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप के कोच डैरेन केहिल शुक्रवार को अपने पद से हट गए। हालेप अब आगामी सीजन में एक नए कोच के साथ नजर आ सकती हैं। 'ईएसपीएन' के अनुसार, केहिल के मार्गदर्शन में हालेप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष फ्रें च ओपन का खिताब अपने नाम किया और लागतार दूसरे सीजन वर्ल्ड रैंकिंग में पहले पायदान पर रही। फ्रेंच ओपन हालेप के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। 

केहिला ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बहुत गहन विचार करने और अपने परिवार से 30 सप्ताह से भी अधिक समय तक दूर रहने के बाद मैंने 12 महीने का ब्रेक लेने का निर्णय लिया है। मेरे बच्चें हाई-स्कूल के आखिरी साल में हैं जो उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और स्कूल का अखिरी साल, खेल तथा कॉलेज की तैयारियों में बहुत समय लगता है।"

हालेप ने भी अपने कोच का शुक्रिया अदा किया। 

उन्होंने ट्वीट किया, "पिछले चार वर्षो से मुझे समर्थन देने और कड़ी मेहनत करने के लिए धन्यवाद। मेरा सौभाग्य है कि मैंने आपके साथ काम किया और हमारा सफर शानदार रहा। आपको और अपके परिवार को बधाई, मुझे यकीन है कि मैं आपसे जल्द ही मुलाकात करुं गी।"
 

Tags:    

Similar News