टेनिस : मेक्सिकन ओपन में खेलेंगे नडाल

वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने पुष्टि की है कि वह अगले साल होने वाले मेक्सिकन ओपन में में हिस्सा लेंगे;

Update: 2019-11-05 16:05 GMT

मेक्सिको सिटी। वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने पुष्टि की है कि वह अगले साल होने वाले मेक्सिकन ओपन में में हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने यह जानकारी दी। टूर्नामेंट निदेशक राउल जुरुतूजा ने सोमवार को कहा, "2020 में वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल का यह पहला टूर्नामेंट होगा और यह हमारे लिए काफी विशेष है और मुझे यकीन है कि प्रशंसकों को भी यह खबर सुनकर बहुत खुशी होगी।"

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 19 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल अपने करियर में पांचवीं बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट 24 से 29 फरवरी तक खेला जाएगा।

मेक्सिकन ओपन एक एटीपी वर्ल्ड टूर 500 हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट है और अगले इसके 20 साल भी पूरे हो जाएंगे। इस साल नडाल ने फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

Full View

Tags:    

Similar News