टेनिस : रोटरडैम ओपन के सेमीफाइनल में बोपन्ना-शापोवालोव
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने रोटेरडैम ओपन के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-14 18:11 GMT
रोटेरडैम। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने रोटेरडैम ओपन के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जोड़ी ने जीन जूलियन रोजेर और होरिया टेकाउ को 6-2, 3-6, 10-7 से हराया। यह मैच 74 मिनट तक चला।
बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी का सामना हेनरी कोन्टीनेन और ज्यां लेनार्ड स्ट्रफ तथा जैमी मरे और केन स्कुप्स्की को जोड़ी के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।