हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, मूर्ति भी क्षतिग्रस्त की, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने शहर के चौक इलाके में हनुमान मंदिर में मूर्ति तोड़ने वाले तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है।;
By : देशबन्धु
Update: 2022-09-08 16:14 GMT
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवक ने माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न किया। पुलिस ने शहर के चौक इलाके में लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में मूर्ति विध्वंस करने वाले युवक तौक़ीफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगो के मुताबिक लड़का रात में नशे की हालत में तिलक लगा कर मंदिर में प्रवेश किया था। आरोपी ने मंदिर में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया और उसने देवी काली की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और उनके शोर मचाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तौफीक मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला है और लखनऊ में किराए के मकान में रहता है।