पश्चिमोत्तर क्षेत्र में तापमान 44 डिग्री के पार
पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक बार फिर अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने से कुछ इलाकों में लू चलने का अनुमान है;
चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक बार फिर अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने से कुछ इलाकों में लू चलने का अनुमान है।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी के आसार हैं। हिसार का तापमान आज 44 डिग्री तक पहुंच गया।
अंबाला में 42, करनाल में 42 डिग्री दर्ज किया गया।
चंडीगढ़ में सुबह से गर्मी रही तथा तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। अमृतसर में 42, लुधियाना में 40, बठिंडा में 42, हलवारा में 41 और पटियाला में 41 डिग्री रहा।
दिल्ली में 41, जम्मू में 40 और श्रीनगर में 28 डिग्री रहा।
हिमाचल में मौसम गर्म रहा जिससे शिमला का तापमान 27 डिग्री, धर्मशाला में 27, भुंतर में 34, सुंदरनगर में 33, नाहन में 35, सोलन में 31 और कल्पा में 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राज्य में कहीं -कहीं बारिश के आसार हैं।