तेलुगू देशम पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा माधव रेड्डी पुत्र समेत टीआरएस में शामिल
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उमा माधव रेड्डी आज राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गयीं;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-14 17:26 GMT
तेलुगू देशम पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा माधव रेड्डी पुत्र समेत टीआरएस में शामिल
हैदराबाद। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उमा माधव रेड्डी आज राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गयीं।
श्रीमती रेड्डी के साथ उनके पुत्र एवं भोनगिर जिला अध्यक्ष संदीप रेड्डी ने भी टीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में यहां पार्टी मुख्यालय तेलंगाना भवन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर श्री राव ने कहा कि श्रीमती रेड्डी और उनके पुत्र के राज्य के विकास में भागीदार बनने के निर्णय से वह बहुत प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती रेड्डी ने उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए कोई मांग नहीं की है।