शूटिंग के समय घायल हुए तेलुगू अभिनेता नागेश्वर
नवोदित तेलुगू अभिनेता नागेश्वर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आज को शूटिंग के समय घायल हो गये।
By : एजेंसी
Update: 2019-06-15 12:16 GMT
हैदराबाद। नवोदित तेलुगू अभिनेता नागेश्वर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आज शूटिंग के समय घायल हो गये।
रिपोर्ट के अनुसार एक फिल्म के लिए ऐक्शन दृश्य करने के दौरान अभिनेता के घुटने में चोट लग गयी।
पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागेश्वर को हैदराबाद लाया जा रहा है।