टेलीविजन महिलाओं के लिए सम्मानजनक: करुणा
अभिनेत्री करुणा पांडे का मानना टेलीविजन महिलाओं के लिए एक सम्मानजनक माध्यम है करुणा ने कहा कि कलाकारों को छोटे पर्दे पर काम करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।;
नई दिल्ली। अभिनेत्री करुणा पांडे का मानना टेलीविजन महिलाओं के लिए एक सम्मानजनक माध्यम है। टेलीविजन चैनल कलर्स के धारावाहिक 'देवांशी' में दिखाई दे रहीं करुणा ने कहा कि कलाकारों को छोटे पर्दे पर काम करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।
करुणा ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, "मैं वर्ष 2005 से छोटे पर्दे का हिस्सा हूं। मैं यह नहीं कहूंगी कि यहां महिलाओं की स्थिति बदल गई है बल्कि समय के साथ यह आगे बड़ी है। तब महिलाएं सशक्त थी लेकिन अब यहां सभी महिलाएं अधिक सशक्त हो गई हैं। सभी धारावाहिक महिलाओं पर आधारित है।"
करुणा इससे पहले 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', 'यहां मैं घर घर खेली' और 'वो रहने वाली महलों की' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।उन्होंने बताया कि अब अधिक चुनौतीयों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे बड़े अच्छे लगते हैं या 'देवांशी' जैसे विषय पर काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।"अभिनेत्री का मानना है कि टेलीविजन महिलाओं के लिए सम्मानजनक माध्यम है।उन्होंने कहा, "यह एक सम्मानजनक स्थान है। आप अपने जुनून से पैसा कमाते हैं। इसके लिए सम्मान और सराहना प्राप्त होती है।"