तेलंगाना: सड़क हादसे में दो सिपाहियों सहित चार लोगों की मौत
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में कंदुकुरू मंडल के देब्बदगुडा गांव में रविवार की रात सड़क हादसे में दो सिपाहियों सहित चार लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-22 13:52 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में कंदुकुरू मंडल के देब्बदगुडा गांव में रविवार की रात सड़क हादसे में दो सिपाहियों सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ये लोग कडथाल में गंदी मैसम्मा मंदिर में पूजा करके हैदराबाद आ रहे थे और इसी दौरान उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की ओस्मानिया जनरल अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई।
इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।