टीवीके प्रमुख विजय की 18 दिसंबर को पब्लिक मीटिंग, अंतिम चरण में तैयारियां
तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने तमिलनाडु के इरोड जिले में 18 दिसंबर को होने वाली पार्टी प्रमुख विजय की कैंपेन बैठक के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं;
इरोड। तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने तमिलनाडु के इरोड जिले में 18 दिसंबर को होने वाली पार्टी प्रमुख विजय की कैंपेन बैठक के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं।
पार्टी नेताओं ने बताया कि तैयारियां पुलिस की ओर से बताई गई जरूरतों से भी ज्यादा की गई हैं। इसका उद्देश्य कार्यक्रम में आने वाली बड़ी भीड़ की सुरक्षा और उनकी आवाजाही को सुचारू रखना है। यह कार्यक्रम जिले के पेरुंदुरई तालुक में विजयामंगलम टोल प्लाजा के पास आयोजित होगा।
मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए टीवीके की प्रशासनिक समिति के मुख्य समन्वयक केए. सेंगोत्तैयान ने कहा कि पार्टी इस बैठक का आयोजन सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर कर रही है। ये तैयारियां तमिलनाडु में होने वाली सार्वजनिक बैठकों के लिए एक मिसाल कायम करेंगी।
उनके अनुसार, भीड़ की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूरे कार्यक्रम स्थल पर 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आयोजक रियल-टाइम समन्वय और आपातकालीन संचार के लिए 40 वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करेंगे। मेडिकल तैयारियों को भी काफी बढ़ाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर 24 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं और 72 डॉक्टरों तथा 120 नर्सों की मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।
एहतियात के तौर पर पूरे कार्यक्रम के दौरान तीन अग्निशमन वाहन मौजूद रहेंगे। गाड़ियों के ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। आस-पास की सड़कों पर भीड़ से बचने के लिए विशेष पार्किंग क्षेत्र बनाए गए हैं, जिनमें सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए 20 एकड़ का अलग क्षेत्र भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि ये उपाय प्रतिभागियों की सुरक्षित और व्यवस्थित प्रवेश एवं निकास सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। पुलिस ने पार्टी को बताया है कि मीटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए लगभग 1,500 कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
आयोजकों को उम्मीद है कि इस सभा में लगभग 10,000 पार्टी कार्यकर्ता और करीब 25,000 आम लोग शामिल होंगे। मीटिंग के बाद लोगों के सुरक्षित और आसानी से निकलने के लिए 14 एग्जिट रूट बनाए गए हैं।