तेलंगाना: एक ही परिवार के सात सदस्य मिले मृत अवस्था में
तेलंगाना के यादादरी-भोंगीर जिले के राजापेटा में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के सात सदस्य कल रात मृत पाये गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-22 10:59 GMT
यादादरी। तेलंगाना के यादादरी-भोंगीर जिले के राजापेटा में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के सात सदस्य कल रात मृत पाये गये।
पुलिस के अनुसार पोल्ट्री फार्म में कमा करने परिवार के सदस्यों को कल रात मृत पाया गया। पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक कर्मचारी ने सबसे पहले उन्हें इस हालत में देखा।
मृतकों की पहचान डी बालारज्जु (44), उसकी पत्नी तिरुमाला (39), पुत्री श्रवणी (14), पुत्र चिंटू (12) और बन्नी (8), ससुर बालानरसैह (65), सास भारतअम्मा (58) के रूप में कर ली गयी है।
घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।