तेलंगाना की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मानेम्मा का 79 वर्ष की उम्र में निधन
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री टी अंजैया की पत्नी मानेम्मा का रविवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-09 17:33 GMT
हैदराबाद । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री टी अंजैया की पत्नी मानेम्मा का रविवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।
वह 79 वर्ष की थी। उनके परिवार में चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं। सुश्री मानेम्मा कुछ समय से उम्रजनित बीमारियों से पीड़ित थी। वह यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती थी, जहां उनका उपचार चल रहा था। पूर्वाह्न 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली।
सुश्री मानेम्मा सिकन्दाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दो बार सांसद निर्वाचित हुई थी। वर्ष 2008 में उन्होंने मुशीराबाद विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी ने सुश्री मानेम्मा के निधन पर गहन शोक जताया है।