भक्त चरण दास के नेतृत्व में कांग्रेस ने बनाई तेलंगाना के लिए छानबीन समिति

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास के नेतृत्व में तेलंगाना के लिए तीन सदस्यीय छानबीन समिति का गठन किया है

Update: 2018-09-14 15:40 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास के नेतृत्व में तेलंगाना के लिए तीन सदस्यीय छानबीन समिति का गठन किया है।

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन नामों को मंजूरी दी है।

INC COMMUNIQUE

Announcement of names for the Screening Committee for Telangana. @INCTelangana pic.twitter.com/cUQoU9Jpqy

— INC Sandesh (@INCSandesh) September 14, 2018


 

उन्होंने बताया कि दास को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता ज्योतिमणि सेनिमलाई तथा शर्मिष्ठा मुखर्जी को इसका सदस्य नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही राज्य विधानसभा भंग करने की घोषणा की है और उसके बाद वहां चुनावी गतिविधियां बढ़ गयी है। राज्य विधानसभा को निर्धारित समय से पहले भंग किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News