तेलंगाना में शांति और सद्भाव की मिसाल बरकरार हैं: महमूद अली

 तेलंगना के उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा है कि मुख्यमंत्री के.सी.आर.गारु के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से तरक्की कर रहा है;

Update: 2018-03-10 13:01 GMT

अजमेर। तेलंगना के उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा है कि मुख्यमंत्री के.सी.आर.गारु के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से तरक्की कर रहा है और यहां शांति और सद्भाव की मिसाल बरकरार हैं। 

अली ने ख्वाजा साहब की नगरी अजमेर में “तेलंगाना हाउस” निर्माण के सिलसिले में दो दिवसीय दौरे की समाप्ति से पहले अजमेर सर्किट हाउस में विशेष बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ,“ देशहित में मोदी सरकार को और ठीक काम करना चाहिए।” नोटबंदी जल्दबाजी में लिया गया फैसला है जिससे देश की अर्थ व्यवस्था बिगड़ी हुई है,जनता परेशान हैं और बैंकों से पैसा गायब है। उन्होंने स्वीकार किया कि तीसरे मोर्चे की सफलता के लिए मुख्यमंत्री गारु की ओर से ख्वाजा के दरबार में दुआ की गई है। 

उन्होंने बातचीत में तेलंगाना की जनता को 24 घंटे पानी, बिजली, महिलाओं की सुरक्षा तथा कृषकों के लिए सरकारी सुविधाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के बेहतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार किसानों को ट्रैक्टर,खाद-बीज आदि समय पर उपलब्ध कराने के साथ साथ चार हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता भी दे रही है। 

अजमेर में हाउस निर्माण पर उन्होंने बताया कि तेलंगाना के गठन के समय मुख्यमंत्री ने मन्नत मांगी थी कि मक्का मदीना में रुआत की तरह अजमेर शरीफ में भी गेस्ट हाउस बनाया जाए ताकि प्रदेश से अजमेर पहुंचने वाले जायरीनों को जियारत के समय सहुलियत मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार इसके लिए पांच करोड़ रुपये पहले ही मंजूर कर चुकी है।

भवन निर्माण के लिए 4 से 5 हजार वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। प्रशासन ने उन्हें कोटड़ा, नौसर एवं कायड़ आदि क्षेत्रों में जगह दिखाई है और कुछ निजी बिकाऊ भवनों को भी दिखाया गया है लेकिन हमारी सोच है कि गेस्ट हाउस, दरगाह के नजदीक ही बने ताकि अजमेर पहुंचकर तीन चार बार दरगाह जाने वाले जायरीनों को आने जाने में सुविधा रहे।

उन्होंने बताया कि सभी बातों की जानकारी यहां से लौटकर मुख्यमंत्री को दी जाएगी। उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेलंगाना हाउस निर्माण की नींव रखने मुख्यमंत्री स्वयं अजमेर आएंगे और यह कार्यक्रम जल्द ही आयोजित होगा। उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी जमीन चयन कराने में सहयोग एवं प्रयास के लिए शुक्रिया अदा किया।

Tags:    

Similar News