तेलंगाना : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
तेलंगाना के सिद्धाराम वन क्षेत्र के ताकुला पल्ली मंडल में प्रतिबंधित सीपीआई-एमएल (न्यू डेमोक्रेसी) और पुलिस के बीच आज मुठभेड़ हुई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-21 16:30 GMT
भद्राद्री कोथागुडेम। तेलंगाना के सिद्धाराम वन क्षेत्र के ताकुला पल्ली मंडल में प्रतिबंधित सीपीआई-एमएल (न्यू डेमोक्रेसी) और पुलिस के बीच आज मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहात होने की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक दलम के नक्सलियों ने जगंल में अड्डा बनाया हुआ था।
पुलिस के नक्सलियों की ओर जाने से उन्होंने गोलियां चला दीं जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई। नक्सलियों से मुठभेड़ होने के बाद पुलिस ने उनके अड्डे से घातक हथियार बरामद किये।