तेलंगाना : डिवाइडर से टकराई कार,तीन की मौत
तेलंगाना के जोगुलांबा- गड़वाल जिले में आलमपुर टोल गेट के समीप आज तड़के एक कार के डिवाईडर से टकराने के बाद पलट जाने से तीन लोगाें की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-30 11:28 GMT
गड़वाल। तेलंगाना के जोगुलांबा- गड़वाल जिले में आलमपुर टोल गेट के समीप आज तड़के एक कार के डिवाईडर से टकराने के बाद पलट जाने से तीन लोगाें की मौत हाे गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये लोग इस कार में हैदराबाद से कुरनूल जा रहे थे और इसी बीच कार अनियंत्रित होेकर पलट गई। इस हादसें में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल लोगों को समीपवर्ती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।