पूनम पांडे की फर्जी मौत को तेलंगाना के ब्रेस्ट सर्जन ने 'सस्ता प्रचार' करार दिया

जाने-माने ब्रेस्ट सर्जन पी. रघुराम ने मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे की आलोचना की है और सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत की खबर को 'सस्‍ता प्रचार' करार दिया है;

Update: 2024-02-03 22:58 GMT

हैदराबाद। जाने-माने ब्रेस्ट सर्जन पी. रघुराम ने मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे की आलोचना की है और सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत की खबर को 'सस्‍ता प्रचार' करार दिया है।

उन्होंने कहा, "विश्‍व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर भारत में महिलाओं को प्रभावित करने वाले दूसरे सबसे आम कैंसर को महत्वहीन बनाकर अपना सस्ता प्रचार करने के लिए पूनम पांडे को शर्म आनी चाहिए।"

हैदराबाद में केआईएमएस-उषालक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिजीज के संस्थापक निदेशक डॉ. रघुराम ने कहा कि वह अपनी तथाकथित 'सेलिब्रिटी स्थिति' का दुरुपयोग कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “अपमानजनक और उसके बीमार दिमाग के बारे में बहुत कुछ कहता है। किसी गंभीर बीमारी के बारे में संवेदनशीलता की कमी इस बीमारी से प्रभावित लाखों महिलाओं, उनकी देखभाल करने वालों और कैंसर की रोकथाम और शीघ्र पता लगाने के बारे में जागरूकता पैदा करने में शामिल सभी लोगों का अपमान है।”

Full View

Tags:    

Similar News