तेलंगाना: सड़क हादसे में 5 की मौत

तेलंगाना के गडवाल जिले में परीचेरला के पास कल मध्य रात्रि में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई;

Update: 2018-01-08 12:52 GMT

जोगुलाम्बा-गडवाल।  तेलंगाना के गडवाल जिले में परीचेरला के पास कल मध्य रात्रि में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले सभी लोग मजदूर थे और चिन्नापडु एवं यमुनामपल्ली के निवासी थे। वे गडवाल की एक कताई मिल में काम करते थे।

मजदूर मिल से घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घायलों को उपचार के लिए गडवाल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News