तेलंगाना: सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

तेलंगाना में यादागिरी-भाेंगीर जिले में बाईपास सड़क पर आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई;

Update: 2017-12-24 12:06 GMT

यादागिरी-भाेंगीर। तेलंगाना में यादागिरी-भाेंगीर जिले में बाईपास सड़क पर आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और इन्हें निकालने का प्रयास कर रहा व्यक्ति अन्य वाहन की चपेट में आ गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार सवार दो लोगों की मौत उस समय हुई जब उनकी कार आगे जा रहे एक टैंकर से टकरा गई । इस हादसे में दोनों की मौके पर ही माैत हो गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का एक कर्मचारी जब इनकी लाश कार से बाहर निकाल रहा था तो उसी समय पीछे से अा रही राज्य परिवहन निगम की बस ने उसे टक्कर मार दी जिसमें उसकी भी मौत हो गई। इन तीनों की पहचान कोंडाला रेड्डी(40), श्रीसालिम(25) और श्रीनिवास(26) के तौर पर हुई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Tags:    

Similar News