यातायात की समस्या को लेकर तेजपाल नागर परिवहन मंत्री से मिले
दादरी क्षेत्र में परिवहन की समस्या को लेकर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से लखनऊ में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुलाकात की;
ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र में परिवहन की समस्या को लेकर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से लखनऊ में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दादरी विधायक ने दादरी नगर में परिवहन विभाग का डिपो बनवाने की मांग प्रमुखता से की, जिससे की देश के विभिन्न शहरों में आने तथा जाने की सुविधा स्थानीय निवासियों को मिल सकें।
विधायक तेजपाल नागर ने परिवहन मंत्री को बताया कि दादरी में परिवहन डिपो के लिए जमीन भी उपलब्ध है। इसके अलावा दादरी के विभिन्न गांवों तथा शहरों जिसमें गाजियाबाद से दादरी वाया खटाना, जारचा, तथा कलौन्दा आदि गांवों से होते हुए आने-जाने हेतु बस के संचालन तथा गाजियाबाद से दादरी के लिए लुहारली टोल, नगला, छोलस कलौन्दा होते हुए गाजियाबाद तथा दादरी आने जाने के लिए एवं गाजियाबाद से दादरी, खटाना, जारचा, खंगोडा, ऊंचा गांव एनटीपीसी से होते हुए बिसाड़ा से धूम मानिकपुर होते हुए गाजियाबाद तक व ग्रेटर नोएडा परीचौक से प्राधिकरण, प्राधिकरण से तिलपता गोलचक्कर तक व ग्रेटर नोएडा से ग्राम मायचा तक बस चलवाने की मांग हेतु परिवहन मंत्री को पत्र सौंपा।
परिवहन मंत्री ने विधायक तेजपाल नागर को उनके विधानसभा क्षेत्र में परिवहन की प्रमुख समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।