तेजस्वी यादव गया कांड पर बोले, क्या यही है सुशासन राज​​​​​​​

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया;

Update: 2018-06-16 18:19 GMT

पटना । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि गया कांड ने नीतीश सरकार के सुशासन राज की पोल एक बार फिर खोल कर रख दी है।

श्री यादव ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,“बिहार में हर माह 98 बलात्कार, 233 हत्या, 725 अपहरण हो रहे हैं। विगत छह महीनों में करीब 600 बलात्कार। पिछले दिनों में कुल 20,120 अपराध की घटनाएं हुई है। लेकिन बेसुरा सुशासनी राग अब भी अलपाया जा रहा है। नीतीशजी और सुशील मोदी के जंगलराज देखने एवं गाने वाले सभी चक्षु, नसें, नाड़ी और धमनियां बंद है।”

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “ मौत किसे कहते हैं। सांसों का थम जाना मौत नहीं है, मौत है संवेदनाओं का मर जाना। चाचाजी अपनी अंतरात्मा को झिंझोड़िए उसे जगाइए, ताकि किसी बेबस को अपनी पत्नी और बेटी, किसी भाई को अपनी बहन का बलात्कार न देखना पड़े। ”

आदरणीय नीतीश चाचा जी,

मौत किसे कहते हैं?
सांसों का थम जाना मौत नहीं है,
मौत है संवेदनाओं का मर जाना।

अपनी अंतरात्मा को झिंझोड़िए उसे जगाइए, ताकि किसी बेबस बाप को अपनी पत्नी और बेटी, किसी भाई को अपनी बहन का बलात्कार न देखना पडे़। #NitishAntratma pic.twitter.com/gYRn9cYYKu

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2018


 

Tags:    

Similar News