तेजस्वी यादव 'अज्ञातवास' के बाद पटना लौटे, सरकार पर साधा निशाना

 बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 29 मई से 'अज्ञातवास' के बाद  आज पटना लौट आए;

Update: 2019-07-01 12:22 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 29 मई से 'अज्ञातवास' के बाद  आज पटना लौट आए। पटना पहुंचते ही उन्होंने बिहार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा। पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी ने बिहार की राजनीति से 'गायब' रहने पर सफाई देते हुए संवाददाताओं से कहा, "मैं अज्ञातवास पर नहीं गया था। मैंने ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं कहां हूं और किस लिए गया हूं।"

Friends! For last few weeks I was busy undergoing treatment for my long delayed ligament & ACL injury. However, I’m amused to see political opponents as well as a section of media cooking up spicy stories.

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2019


 

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपना काम नहीं कर रही है लेकिन विपक्ष और इधर-उधर की बात कर रही हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि वे विधानसभा में बिहार के मुद्दों को उठाकर सदन में घेराव करेंगे। तेजस्वी के सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने की उम्मीद है। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद 29 मई को आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद से ही तेजस्वी पटना से 'गायब' हो गए थे। विरोधियों द्वारा तेजस्वी के गायब होने पर प्रश्न उठाए जाने के बाद तेजस्वी ने शनिवार को कहा था कि वे अपना इलाज करा रहे थे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News