तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना,कहा - अचेत अवस्था में हैं मुख्यमंत्री, हम नई सोच वाले....
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है , तेजस्वी ने कहा कि आने वाले समय में बिहार का चुनाव होने जा रहा है। 20 साल से जो मौजूदा सरकार है, लोग उससे परेशान हैं, लोग बदलाव चाहते हैं;
By : देशबन्धु
Update: 2025-06-16 19:05 GMT
बिहार। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है , तेजस्वी ने कहा कि आने वाले समय में बिहार का चुनाव होने जा रहा है। 20 साल से जो मौजूदा सरकार है, लोग उससे परेशान हैं, लोग बदलाव चाहते हैं।
तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जनता के बीच में जाते हैं, वो मौजूदा सरकार से बेहद परेशान हैं और उससे छुटकारा चाहते हैं। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं…हम नई सोच वाले हैं। नया बिहार बनाना है और तेजी से बिहार को आगे ले जाना है। हम सकारात्मक राजनीति करना चाहते हैं, मुद्दों की राजनीति करना चाहते हैं।
राजद ने आगे कहा -मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बिहार की जनता बिहार की इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. हमारे पास विजन, रोडमैप है. लोग आरजेडी के साथ जुड़ना चाहते हैं।