तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज कहा- भाजपा के भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे
बिहार विधानसभा में तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला तेज करते हुये आज उन पर कर्नाटक में भाजपा की तथाकथित लोकतांत्रिक गुंडई और भ्रष्टाचार पर चुप रहने का आरोप लगाया।;
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला तेज करते हुये आज उन पर कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तथाकथित लोकतांत्रिक गुंडई और भ्रष्टाचार पर चुप रहने का आरोप लगाया।
यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा, “न्यू इंडिया में भाजपा की तथाकथित लोकतांत्रिक गुंडई, दबंगई, छिनतई,माफ़ियागिरी और विधायकों की खुली खरीद-फरोख़्त पर स्वयं घोषित नैतिकता के धनी एवं अंतरात्मा पुरुष चुप है।”
नेता प्रतिपक्ष ने कर्नाटक विधानसभा में बी. एस. येद्दियुरप्पा के बहुमत साबित करने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को लेकर कहा, “वो खिलाने के लिए तैयार है लेकिन कोई खाने के लिए नहीं है। ऐसे नंगे भ्रष्टाचार को नीतीश जी का पूर्ण समर्थन है।”