राजद में बगावत, तेजप्रताप यादव ने लॉन्च किया लालू-राबड़ी मोर्चा

तेज प्रताप ने कहा कि भाजपा के लोग उन्हें और तेजस्वी को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं;

Update: 2019-04-01 19:02 GMT

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने आज लालू-राबड़ी मोर्चा पार्टी का ऐलान किया। 

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव से सीटें मांगी थी।

साथ हीं उन्होंने बताया कि शिवहर और जहानाबाद की सीट उन्हें चाहिए।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि कुछ लोग पार्टी में डेरा जमाकर बैठें हुए है।

तेज प्रताप का कहना है कि आज का चुनाव में युवाओं को उम्मीदवारी होनी चाहिए।

तेज प्रताप ने कहा कि भाजपा के लोग उन्हें और तेजस्वी को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा- मैं एक बार स्टैंड ले लेता हूं तो पलटता नहीं हूं। मैं चुनाव लडूंगा और जीतूंगा।

Full View

Tags:    

Similar News