सड़क दुर्घटना में तहसीलदार की मौत, चालक घायल
विदिशा जिले के पठारी तहसील में पदस्थ तहसीलदार पी टी बागडे अपने मां के निधन पर अपने घर छिंदवाड़ा जिले गए थे।;
छिंडवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंड़वाड़ा जिले के हर्रई तहसील मुख्यालय के सुरलाखापा गांव के समीप मोटर साइकिल सवार को बचाने में प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार विदिशा जिले में पदस्थ एक तहसीलदार की मृत्यु हो गयी और उनका चालक घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विदिशा जिले के पठारी तहसील में पदस्थ तहसीलदार पी टी बागडे अपने मां के निधन पर अपने घर छिंदवाड़ा जिले गए थे। कल रात वापस लौटने के दौरान हर्रई के समीप सुरलाखापा के पास उनकी कार एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में तहसीलदार और उनका चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने तहसीलदार श्री बागड़े को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल चालक को जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा रेफर कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।