ग्रेटर नोएडा : तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

दादरी तहसील में अपर आयुक्त मेरठ मेण्डल मेरठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस;

Update: 2023-06-04 06:02 GMT

ग्रेटर नोएडा। जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 209 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 16 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई।

जेवर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम द्वारा जन सामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण किया गया एवं जन सामान्य के द्वारा कुल 54 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 05 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।

इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।

डीएम ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित लेखपालों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये, जिन भूमियों पर अवैध कब्जे है, उनको तत्काल अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। लेखपालों के द्वारा प्रमाण पत्रों को जारी करने से पूर्व निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ जांच करते हुये ही प्रमाण पत्र जारी किये जायें, यदि किसी भी लेखपाल की प्रमाण पत्रों को जारी करने में कोई भी लापरवाही संज्ञान आती है, तो सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी।

दादरी तहसील में अपर आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ शमशाद हुसैन की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 132 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 09 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।

सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ नितिन मदान की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर जनता के द्वारा कुल 23 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 02 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News