किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गांव में शनिवार की रात एक किशोरी ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीओ ने यह जानकारी रविवार को दी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-01 17:11 GMT
महोबा | उत्तर प्रदेश में महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गांव में शनिवार की रात एक किशोरी ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीओ ने यह जानकारी रविवार को दी।
नगर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि
बिलबई में धनीराम की सत्रह साल की बेटी प्रवेश कुमारी शनिवार रात परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई, सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सीओ ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच की जा रही है।
एक अन्य मामले में पुलिस ने कीरत सागर झील से झांसी जिले के मऊ-रानीपुर जिले के इटायल गांव के वृद्ध किसान गनपत (60) का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है।