किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।;

Update: 2019-09-12 14:58 GMT

श्रीगंगानगर । राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी की मां ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया है कि हनुमानगढ़ जंक्शन में सुरेशिया मोहल्ला निवासी कन्हैयालाल माली गत पांच सितंबर को उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसके बाद कन्हैयालाल सात सितंबर को उसकी पुत्री को संगरिया छोड़कर भाग गया।

पीड़िता ने बताया कि कन्हैयालाल उसे कई स्थानों पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक नरपत चंद कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवा लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News