हमीरपुर में किशोर ने फांसी लगाई
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के बिवार क्षेत्र में आज एक अर्धविक्षिप्त किशाेर ने फांसी लगाकर जान दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-03 14:03 GMT
हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के बिवार क्षेत्र में आज एक अर्धविक्षिप्त किशाेर ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार छानी गांव निवासी छोटे लाल का पुत्र छोटे (15) मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया जाता था।
कई वर्षों से उसका कानपुर में इलाज चल रहा था। सुबह परिवार के लोग खेत में काम करने गये थे। छोटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।