कौशाम्बी में किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार

उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के सराय अकिल क्षेत्र खेत में चारा काटने जा रही एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसका वीडियों बनाने का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2019-09-22 00:15 GMT

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के सराय अकिल क्षेत्र खेत में चारा काटने जा रही एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसका वीडियों बनाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के अनुसार एक किशोरी खेत में चारा काटने जा रही थी। रास्ते में पहले से ही बैठे दो युवकों ने उसे दबोच लिया और एक युवक बलात्कार करने लगा जबकि उसका साथी वीडियो बनाने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर ग्रामीण युवकों को ललकारते हुए मौके पर पहुंच गए और एक आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है । पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News