जौनपुर में गणपति पंडाल में करंट लगने से किशोर की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में केराकत क्षेत्र में गणपति पंडाल में करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-03 18:56 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में केराकत क्षेत्र में गणपति पंडाल में करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।
पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केराकत क्षेत्र में सकरा निवासी घनश्याम यादव का 16 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव अपने दोस्त शिवम गिरी के घर उद्यचन्दपुर गांव था। सोमवार रात वह पास ही में प्राथमिक विद्यालय के पास गणपति मूर्ति का पंडाल सजाया जा रहा था।
सुरेंद्र अपने साथियों के साथ पंखे के सामने बैठा था। गर्मी के कारण जैसे ही उसने पंखे को अपनी तरफ घुमाने का प्रयास किया तभी करंट की चपेट में आ गया ।
उन्होंने कहा कि गंभीर हालत में उसे केराकत स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया,वहां डॉक्टरों ने सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।