बिहार में बिजली का करंट लगने से किशोर की मृत्यु
बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजाना ग्राम के निकट आज बिजली का करंट लगने से एक किशोर नाम कें व्यक्ति की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-13 15:51 GMT
जमुई । बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजाना ग्राम के निकट आज बिजली का करंट लगने से एक किशोर नाम कें व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों कें मुताबिक बताया जा रहा है कि सोहजाना ग्राम निवासी फुलेश्वर कुमार (10) अपने पिता महेंन्द्र साव के साथ खेत में काम करने जा रहा था
तभी वहा सड़क किनारे टूटा पड़ा बिजली के तार के चपेट में आ गया जिससे
उसकी करंट लगाने सें उसकी मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाताया जा रहा है कि शव पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।