सारण में तालाब में डूबकर किशोरी की मौत
बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में डूबकर किशोरी की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2020-06-12 02:08 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में डूबकर किशोरी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शेखपुराडीह गांव निवासी अच्छेलाल राम की पुत्री रोशनी कुमारी (12) मवेशी को चराने के लिये निकली थी। कविता तालाब में पानी पी रहे मवेशियों को निकालने गयी तभी गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।