ट्रैक सर्किट में हुई तकनीकी खराबी
दिल्ली मेट्रो की ब्ल्यू लाइन (द्वारका-वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर)पर मंगलवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेनें देर से चलीं। यह दिक्कत सुबह करीब 10 बजे द्वारका में टीसी में खराबी की वजह से आई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-07 14:14 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्ल्यू लाइन (द्वारका-वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर)पर मंगलवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेनें देर से चलीं। यह दिक्कत सुबह करीब 10 बजे द्वारका में ट्रैक सर्किट (टीसी) में खराबी की वजह से आई। इससे द्वारका से नोएडा और वैशाली के ट्रैक पर चालकों को मैनुअल मोड में संचालन के लिए बाध्य होना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, "ट्रेन सेवाओं में लाइन 3 पर द्वारका में सिग्नल में दिक्कत (टीसी ड्राप) की वजह से नोएडा/वैशाली से आ रही ट्रेनें मामूली देरी से चल रही हैं।
इस वजह से ट्रेनें टीसी ड्रॉप इलाके में मैनुअल मोड के साथ सीमित गति से गुजर रही हैं।"डीएमआरसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इंजीनियर इस पर कार्य कर रहे हैं, जल्द ही इसे सामान्य कर लिया जाएगा।